कोरबा, 08 अप्रेल। वेदांता समूह (Vedanta) की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (Balco) के अग्नि सुरक्षा बेड़े में तीन और नए फायर टेंडर वाहन शामिल हुए हैं।

बताया गया है कि नए फायर टेंडर (Fire Tenders) अत्याधुनिक हैं और इनमें उन्नत सुरक्षा उपायों के लिए उच्च प्रदर्शन वाली विशेष सुविधाएं हैं। बालको की फायर सेफ्टी टीम ने नए फायर टेंडर का प्रदर्शन भी किया।

यहां बताना होगा कि बालको में स्मेल्टर संयंत्र के विस्तार परियोजना का काम चल रहा है। आने वाले समय में बालको की एल्यूमिनियम उत्पादन क्षमता बढ़कर 10 लाख टन सालाना से अधिक हो जाएगी। वर्तमान में बालको की एल्यूमिनियम उत्पादन क्षमता 5.75 लाख टन सालाना है। 1200 एवं 540 मेगावाट क्षमता वाला विद्युत संयंत्र भी प्रचालन में है।

  • Website Designing