कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद और बांग्ला फिल्म की एक्ट्रेस नुसरत जहां की ज़िंदगी एक चौंकाने वाला मोड़ आया है। नुसरत ने अपने पति निखिल जैन से अलग होने का फैसला कर लिया है। जून 2019 में दोनों ने साथ मरने जीने की कसमें खाई थी। उन्होंने बेहद चौंकाने वाला बयान दिया है नुसरत ने कहा कि हमारी शादी ही नहीं हुई तो फिर तलाक होने का क्या मतलब है?

नुसरत जहां ने अपने एक बयान में कहा है, ‘एक विदेशी जमीन पर होने के कारण, तुर्की मैरिज रेगुलेशन के अनुसार ये शादी अमान्य है। इसके अलावा, क्योंकि ये दो धर्मों के लोगों के बीच में हुई शादी थी, इसलिए भारत में इसे वैधानिक मान्यता देने की जरूरत थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कोर्ट लॉ अनुसार, यह विवाह नहीं बल्कि रिलेशनशिप या लिव-इन है।’

एक्‍ट्रेस नुसरत जहां ने अपने इसी बयान में कहा है, ‘कानूनी तौर पर यह शादी वैलिड नहीं है बल्कि एक लिव-इन रिलेशनशिप है। ऐसे में तलाक का सवाल ही नहीं उठता है। बहुत पहले ही हम अलग हो गए थे लेकिन मैंने इस पर बात नहीं की। क्‍योंकि मैं अपनी प्राइवेट लाइफ को अपने तक ही सीमित रखना चाहती थी। कानून की नजर में तो यह शादी बिल्‍कुल भी नहीं है।’

बता दें नुसरत जहां ने बीते साल 19 जून, 2019 को कोलकाता के बिजनेसमैन निखिल जैन से शादी की थी। यह शादी तुर्की के शहर इंस्तानबुल में दो तरह के रीति रिवाजों के साथ पूरी हुई थी। पहले उन्‍होंने हिंदू रीति रिवाज से शादी की और फ‍िर क्रिश्चियन रीति रिवाज से एक दूसरे को हमसफर चुना।

अब सांसद नुसरत जहां अपने पति निखिल जैन से अलग हो गई हैं। टीएमसी सांसद ने साफ कहा कि यह शादी नहीं बल्कि एक रिश्ता या लिव-इन रिलेशनशिप था। ऐसे में तलाक का सवाल ही नहीं उठता। हालांकि इसे शादी बताते हुए ममता बनर्जी समेत कई सेलिब्रिटीज समारोह में शामिल हुए थे।

इस ममाले में नुसरत के पति निखिल जैन ने कन्फर्म करते हुए कहा कि हां हम दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं और पिछले साल नवंबर से दोनों ही अलग रह रहे हैं। निखिल ने आगे कहा कि जो कोर्ट में मैंने सिविल सूट फाइल किया है, वह मैटर को रद्द (एन्लमेंट ऑफ द मैटर) करने के लिए किया है, क्योंकि शादी तुर्की में हुई थी।

नुसरत जहां ने निखिल पर उनके खाते से पैसे निकालने का आरोप लगाया, नुसरत ने अपने स्टेटमेंट में कहा है, ‘वो जो अपने आपको अमीर कहता है, जो कहता है कि मैंने उसका इस्तेमाल किया. उसने मेरे अकाउंट से गलत तरीके से पैसे निकाले. गलत तरीके से मतलब मेरे सेपरेशन के बाद भी उसने रात के वक्त अकाउंट से पैसे निकाले थे. मैंने ये मामला बैंक अधिकारियों के सामने भी रखा है और इसे लेकर जल्द ही पुलिस कम्पलेंट भी फाइल की जाएगी।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing