TVS Radeon 110cc
TVS Radeon 110cc

TVS मोटर कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी पॉपुलर अपडेटेड Radeon 110cc मोटरसाइकिल को पेश कर दिया है।नई 2022 TVS Radeon को भारत में 59,925 रुपए (एक्स शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है।

इसमें रियल – टाइम माइलेज इंडिकेटर (RTMi) और USB मोबाइल चार्जिंग पोर्ट के साथ ही सेगमेंट – फर्स्ट मटी – कलर रिवर्स LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स मिलते हैं।

हालांकि कंपनी ने अभी तक Radeon के इंस्ट्रूमेंट कंसोल की इमेज जारी नहीं की है, इसे वही यूनिट मिलेगी जो कि TVS Raider 125 में है। इस मल्टी – कलर एलसीडी इंस रीयल – टाइम माइलेज, क्लॉक, सर्विस इंडिकेटर, लो बैटरी इंडिकेटर, टॉप स्पीड, एवरेज स सारी जानकारियां डिस्प्ले होंगी।

नए TVS Radeon में 109.7cc, सिंगल – सिलेंडर एयर – कूल्ड इंजन है, जिसम फ्यूल – इंजेक्शन (ET – Fi) टेक्नोलॉजी भी मिलती है।

यह मोटर 7,000 RPM प 5,000 RPM पर 8.7 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 4 – स्पीड गि और इसमें TVS का Intelligo (ISC और ISS सिस्टम) भी मिलता है। नया 2022 TVS Radeon चार अलग – अलग वेरिएंट और कई कलर स्कीम में उपल डुअल – टोन पेंट जॉब भी शामिल है।

इसके बेस एडिशन वेरिएंट की कीमत 59,925 रुप जबकि रेंज – टॉपिंग डुअल – टोन डिस्क वेरिएंट की कीमत 74,966 रुपए है। सभी कीमते दिल्ली की हैं।

  • Website Designing