UAE : संयुक्‍त अरब अमीरात ने एक ही जगह पर दुनिया के सबसे बड़े सौर विद्युत संयत्र (solar power plant) का उद्घाटन किया है। संयुक्‍त राष्‍ट्र जलवायु परिवर्तन सम्‍मेलन – सीओपी 28 से पहले यह शुरूआत की गई है।

दो गिगा वॉट क्षमता वाला अल दाफरा सोलर फोटोगोल्टिक बिजली परियोजना आबू धाबी से 35 किलोमीटर दूर है और इसके माध्‍यम से लगभग दो लाख घरों के लिए बिजली का उत्‍पादन किया जाएगा।

आबू धाबू के उपशासक शेख हजा बिन अल नाहियान ने उपप्रधानमंत्री और गृहमंत्री शेख सेफ बिन जायद अल नाहियान की उपस्थति में इसका उद्घाटन किया।

शेख हजा ने बताया कि उनका देश जलवायु परिवर्तन सम्‍मेलन की तैयारी में जुटा है और यह बिजली परियोजना स्‍वच्‍छ ऊर्जा की हिस्‍सेदारी बढ़ाने की देश की प्रतिबद्धता का परिचायक है।

  • Website Designing