राष्ट्रपति चुनाव के बाद अमेरिका में वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. कुछ ही देर में साफ हो जाएगा कि अमेरिकी जनता ने ट्रंप को एक और मौका दिया है या फिर जो बाइडेन को दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश की सत्ता सौंपने का मन बना लिया है. अमेरिका में इस बार जमकर वोटिंग हुई है. चुनाव परिणाम के मद्देनजर व्हाइट हाउस और अन्य महत्वपूर्ण स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बता दें कि इस बार ट्रंप और बाइडेन में कड़ा है. फ्लोरिडा जैसे अहम राज्य में भी दोनों के बीच बहुत क्लोज फाइट है. वहीं, जॉर्जिया और ओहायो में भी चीजें साफ नहीं हो पा रहीं.

– डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन के बीच फ्लोरिडा में कड़ा मुकाबला चल रहा है. बाइडेन ने अब तक 11 राज्यों में जीत दर्ज की है तो वहीं, ट्रंप 8 में जीते हैं.

उधर, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाई थी, जिसे चीन से आई बीमारी ने भयावह तरीके से प्रभावित किया. चुनाव वाले दिन दिए अपने पहले साक्षात्कार में ट्रंप ने कहा था, ‘हमने दुनिया की सर्वश्रेष्ठ अर्थव्यवस्था बनाई लेकिन इसे चीन से आई किसी चीज ने बुरी तरह प्रभावित किया और यह नहीं होना चाहिए था.’ कोरोना वायरस महामारी के लिए ट्रंप बार-बार चीन को दोष देते हैं. महामारी से सर्वाधिक प्रभावित देश अमेरिका है. इस साक्षात्कार में ट्रंप ने लॉकडाउन के अपने फैसले का बचाव करते हुए कहा कि इस फैसले के कारण कई जिंदगियां बचाई जा सकीं.

बाइडेन की जनता से अपील

बाइडेन (77) ने भी जनता से मतदान करने की अपील करते हुए कहा, ‘‘मतदान का दिन है. जाइए, वोट दीजिए अमेरिका.’’ उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘2008 और 2012 में आपने इस देश का नेतृत्व करने के लिए बराक ओबामा का साथ देने में मुझ पर भरोसा जताया. आज मैं एक बार फिर आपसे विश्वास जताने के लिए कह रहा हूं. मुझ पर और कमला (हैरिस) पर भरोसा जताइए. हम वादा करते हैं कि आपको निराश नहीं करेंगे.’’

  • Website Designing