अमेरिका ने अफगानिस्तान पर हमला कर दिया है। ड्रोन से किए गए इस हमले का निशाना काबुल हवाई अड्डे पर विस्फोट करने वाले आईएस का एजेंट था। काबुल विस्फोट में कम से कम 169 अफगानियों और 13 अमेरिकियों की जान गई थी।

न्यूज एजेंसी की खबरों के मुताबिक अमेरिका ने शनिवार सुबह अफगानिस्तान के कुछ हिस्सों पर ड्रोन से हमला किया है। इस दौरान अमेरिका ने अपने नागरिकों को तुरंत काबुल हवाई अड्डा छोड़ने की सलाह दी है।

अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने कहा है कि अमेरिकी ड्रोन के निशाने पर अफगानिस्तान के नांगहार प्रांत का इलाका था। पेंटागन ने कहा है कि अभी तक मिली सूचना के मुताबिक जिस हमलावर को निशाना बनाया गया था वह मारा गया है। इस हमले में किसी नागरिक के हताहत होने की सूचना नहीं है।

  • Website Designing