उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव : समाजवादी पार्टी के दो निवर्तमान विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दिया

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के दो निवर्तमान विधायकों ने आज पार्टी से इस्तीफा दे दिया, जिनमें विधानसभा के उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल और शरदवीर सिंह शामिल हैं।

UP assembly election
UP assembly election

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के दो निवर्तमान विधायकों ने आज पार्टी से इस्तीफा दे दिया, जिनमें विधानसभा के उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल और शरदवीर सिंह शामिल हैं।

वहीं दूसरी ओर, राष्ट्रीय लोकदल ने बागपत के छपरौली विधानसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बदल दिया है। इस क्षेत्र में पहले चरण में मतदान होगा।

समाजवादी पार्टी ने अपने चुनावी प्रचार के तहत आज प्रदेशवासियों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की योजना का शुभारंभ किया।

पार्टी की ओर से आज से शुरू किए गए इस प्रचार के तहत कार्यकर्ता लोगों को यह जानकारी देंगे कि अगर समाजवादी पार्टी सत्ता में आती है, तो उन्हें तीन सौ यूनिट तक मुफत बिजली की सुविधा दी जाएगी। पार्टी ने आज दो वर्चुअल रैलियों का भी आयोजन किया।

इस बीच, कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा राजस्थान के उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी पार्टी के लिए प्रचार किया।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing