UP : विधान परिषद के चुनावों में भी भाजपा की प्रचंड विजय, लेकिन पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मिली हार

उत्तरप्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनावों में प्रचंड विजय प्राप्‍त की है। भाजपा ने 36 रिक्त सीटों में से नौ निर्विरोध सहित 33 सीटों पर जीत हासिल की।

उत्तरप्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनावों में प्रचंड विजय प्राप्‍त की है। भाजपा ने 36 रिक्त सीटों में से नौ निर्विरोध सहित 33 सीटों पर जीत हासिल की।

27 सीटों के लिए आज मतगणना हुई। इनमें से भाजपा ने 24 सीटें जीत ली, लेकिन भाजपा को वाराणसी सीट पर हार का सामना करना पड़ा। वाराणसी से निर्दलीय उम्मीदवार विजयी रहा।

इसके अलावा भाजपा को आजमगढ़ में भी हार का सामना करना पड़ा। यहां से निर्दलीय और भाजपा का बागी उम्मीदवार जीता है। प्रतापगढ़ सीट जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के खाते में गई।

इन सीटों के लिए कुल 95 उम्मीदवार मैदान में थे। इसके लिए 9 अप्रैल को मतदान हुआ था।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing