Coal India
Coal India

नई दिल्ली (IP News). भारत सरकार के लोक उद्यम विभाग (DPI) ने सार्वजनिक उपक्रमों की मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग (MoU) रेंटिंग जारी की है। यह रेटिंग वित्तीय वर्ष 2019-20 की है। रेटिंग में कोल इंडिया लिमिटेड को एक्सीलेंट का दर्जा मिला है। सीआईएल की अनुषांगिक कपंनियां भी इस सूची में हैं।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने परसा कोल ब्लाॅक भूमि अधिग्रहण, केन्द्र व आडानी सहित अन्य को जारी हुआ नोटिस

यहां बताना होगा कि रेटिंग के आधार ही कोयला अधिकारियों का परफार्मेंस रिलेटेड पे (पीआरपी) का निर्धारण किया जाता है।

देखें कंपनीवार रेटिंग:

  • सीआईएल – एक्सीलेंट
  • बीसीसीएल – एक्सीलेंट
  • ईसीएल – एक्सीलेंट
  • सीसीएल – एक्सीलेंट
  • एनसीएल – एक्सीलेंट
  • डब्ल्यूसीएल – वैरी गुड
  • एसईसीएल एक्सीलेंट
  • एमसीएल – एक्सीलेंट
  • सीएमपीडीआई – एक्सीलेंट
  • Website Designing