Google Image

नई दिल्ली। कोरोना वायरस की दूसरी लहर पहली से भी खतरनाक है। आंकड़े खुद ब खुद गवाही दे रहे हैं थोड़ी सी लापरवाही कितनी भारी पड़ सकती हैं। अगर पिछले साल के लक्षणों की बात करें तो आम तौर पर बुखार और कोल्ड हुआ करता था। लेकिन इस दफा ऐसे तमाम मरीज सामने आ रहे हैं जिन्हें बुखार या कोल्ड नहीं है और वो कोरोना के शिकार हो चुके हैं तो यहां हम कुछ खास लक्षणों का जिक्र करेंगे और यदि आप उन लक्षणों से प्रभावित हैं तो टेस्ट कराने में परहेज ना करें।

कोविड 19 की दूसरी लहर जंगल की आग की तरह फैल रही है और लक्षण पूरी तरह से पहले जैसे नहीं हैं। वायरस किसी व्यक्ति की शारीरिक और मनोवैज्ञानिक भलाई को प्रभावित कर सकता है। यहां बुखार और सर्दी के अलावा आठ लक्षण हैं जो यह बता सकते हैं कि क्या आपने वायरस का अनुबंध किया है।
इन लक्षणों को ना करें नजरंदाज

  • असामान्य खासी
  • पिंक आई या कंजक्टिवाइटिस
  • सांस लेने में परेशानी
  • पेट में परेशानी
  • थकान
  • ब्रेन फॉग
  • दिल की असामान्य धड़कन
  • सूंघने या टेस्ट में कमी

अपने मन से दवाई ना लें

अगर आप में इस तरह के लक्षण दिखाई दें तो किसी भी कीमत पर लापरवाही ना बरतें। नजदीकी अस्पताल में जरूर चेक कराएं। इसके साथ कोविड 19 प्रोटोकॉल का पालन करें। डॉक्टरों की सलाह है कि बिना चिकित्सीय परामर्श खुद से दवाई ना लें। इस समय कोविड के जो लक्षण आ रहे हैं वो सामान्य तौर पर दूसरे रोगों से भी संबंध रखते हैं। लिहाजा अपने मन से दवाई लेना घातक होगा।

  • Website Designing