WCL लगातार आदसा भूमि विवाद से जुड़े मुद्दों के समाधान के लिए सक्रिय प्रयास कर रही है, और इसी क्रम में आज एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। कंपनी के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक जय प्रकाश द्विवेदी तथा निदेशक (मानव संसाधन) डॉ. हेमंत शरद पांडे ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से सौजन्य भेंट की। इस उच्चस्तरीय बैठक में नागपुर के जिला कलेक्टर भी मौजूद रहे।
बैठक में आदसा क्षेत्र की भूमि से संबंधित जटिलताओं पर गहन चर्चा की गई और सभी पक्षों की सहमति से समाधान हेतु सकारात्मक मार्ग अपनाया गया। यह प्रयास न केवल WCL की रणनीतिक सोच और सामाजिक उत्तरदायित्व को दर्शाता है, बल्कि यह भी सिद्ध करता है कि कंपनी स्थायी विकास और समग्र क्षेत्रीय हितों को प्राथमिकता देती है।
डब्ल्यूसीएल प्रबंधन् ने कहा कि इस चर्चा के सफल परिणामस्वरूप संबंधित परियोजनाओं को गति मिलेगी, जिससे न सिर्फ औद्योगिक गतिविधियाँ मजबूत होंगी बल्कि स्थानीय रोजगार और बुनियादी ढाँचे को भी बल मिलेगा। यह बैठक एक सफल समन्वय का आदर्श उदाहरण है और WCL की दूरदर्शिता एवं उत्तरदायित्वपूर्ण नेतृत्व की परिचायक है।