WhatsApp में हमेशा कुछ न कुछ अपडेट आता रहता है। अब कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए एक और खास फीचर्स जो़ड़ दिया है। इसमें आप वीडियो भेजने से पहले उसकी आवाज को म्यूट कर सकते हैं। यानी आप वीडियो तो भेज सकते हैं और उसकी आवाज बंद कर सकते हैं। काफी लंबे टाइम से इंस्टैंट मैसेजिंग एप WhatsApp इस नए पीचर की टेस्टिंग कर रहा था। अब इसका इंतजार सभी यूजर्स के लिए करीब खत्म होने वाला है।

जल्द ही आपके मोबाइल में जुड़ जाएगा यह खास फीचर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, WhatsApp के एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.21.3.13 पर इस फीचर को देखा जा सकता है। WhatsApp का यह खास फीचर जल्द ही आपके मोबाइल में आ जाएगा। अब इसका स्टेबल वर्जन आ गया है। अभी तक शायद यह सभी यूजर्स तक नहीं पहुंचा है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि आने वाले 1-2 दिन में सभी यूजर्स के पास यह कमाल का फीचर पहुंच जाएगा।

आवाज को ऐसें करें बंद

किसी भी WhatsApp यूजर को अगर आप ऐसा वीडियो भेजना चाहते हैं, जिसमें आवाज न हो। इसके लिए आपको पहले की ही तरफ विडियो भेजने के प्रोसेस को फॉलो करना है। WhatsApp का म्यूट विडियो फीचर, विडियो भेजने वाली विंडो में एडिट विडियो ऑप्शन के पास ही दिया गया है। ऊपर की तरफ बाएं ओर स्पीकर का आइकन दिया गया है। विडियो म्यूट करने के लिए यूजर्स को उसे किसी को भेजने से पहले केवल स्पीकर आइकन पर टैप करना होगा। ऊपर, वहीं पर विडियो का ड्यूरेशन और साइज भी दिया गया है।

पिछले साल से चल रही है टेस्टिंग

WhatsApp वीडियो म्यूट फीचर पर पिछले साल से ही काम कर रहा है। इसकी टेस्टिंग पिछले साल नवंबर में आईफोन के बीटा वर्जन पर हुई थी। उसके बाद अब इसे एंड्रॉयड पर किया गया है। अब यह सभी यूजर्स के लिए जल्द ही मिलने वाला है।

  • Website Designing