नई दिल्ली, 05 जुलाई। राहुल गांधी को लेकर फर्जी खबर चलाने वाले जी- न्यूज के एंकर रोहित रंजन को गिरफ्तार करने छत्तीसगढ़ की पुलिस मंगलवार की सुबह गाजियाबाद पहुंची थी। इसी बीच नोएडा पुलिस रोहित रंजन को गिरफ्तार कर ले गई। इस दौरान रायपुर पुलिस और स्थानीय पुलिस के बीच खींचतान की स्थिति भी निर्मित हुई।

जी- न्यूज के एंकर रोहित रंजन के खिलाफ छत्तीसगढ़ और राजस्थान में एफआईआर दर्ज है। उन्होंने चैनल पर एक विशेष कार्यक्रम में राहुल गांधी के एक बयान को उदयपुर की घटना से जोड़कर दिखाया था। बाद में फर्जी खबर को लेकर एंकर ने माफी मांगी थी।

रोहित रंजन को गिरफ्तार करने के लिए रायपुर पुलिस गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित घर सुबह साढ़े पांच बजे पहुंच गई थी। इसकी खबर लगते ही रंजन ने ट्वीट कर यूपी के मुख्यमंत्री, एएसपी गाजियाबाद और एडीजी जोन लखनऊ से मदद मांगी। रोहित ने ट्वीट में लिखा कि बिना लोकल पुलिस को जानकारी दिए छत्तीसगढ़ पुलिस मेरे घर के बाहर मुझे अरेस्ट करने के लिए खड़ी है, क्या ये कानूनन सही है।इस पर रायपुर पुलिस ने ट्वीट करते हुए कहा, वे पुलिस को सहयोग करें और अपना पक्ष कोर्ट मेंं रखें।

रोहित रंजन के ट्वीट के बाद साढ़े छह बजे करीब इंदिरापुरम पुलिस रोहित के घर के बाहर पहुंच गई। यूपी पुलिस की इजाजत के बिना गिरफ्तारी को लेकर रायपुर व स्थानीय पुलिस के बीच बहस शुरू हो गई। इसी बीच नोएडा पुलिस पहुंची और रोहित रंजन को अपने साथ ले गई। नोएडा पुलिस ने कहा कि एंकर रोहित के खिलाफ मामला दर्ज है। ये मामला क्या है यह नहीं बताया गया।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing