अमेरिका में 3 नवंबर को राष्‍ट्रपति चुनाव के लिए हुए मतदान के बाद वोटों की गिनती अभी जारी है। हालांकि डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडन ने मौजूदा राष्ट्रपति व रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर बड़ी बढ़त बना ली है। व्‍हाइट हाउस की रेस जीतने के लिए किसी भी उम्‍मीदवार को इलेक्‍टॉरल कॉलेज में 270 का जादुई आंकड़ा हास‍िल करना होता है। बाइडन वर्तमान में 264 इलेक्टोरल कॉलेज वोटों के साथ व्हाइट हाउस की दौड़ में सबसे आगे हैं, जबकि ट्रंप ने अभी तक 214 इलेक्टोरल वोट हासिल किए हैं। कुछ महत्वपूर्ण राज्यों में वोटों की गिनती चल रही है। इस बार रिकार्ड संख्या में डाक मतपत्रों से मतदाताओं ने वोट दिए जिसके कारण मतगणना में अधिक समय लग रहा है।

बाईडेन ने कहा- हमसे लोकतंत्र को कोई नहीं छीन सकता

जो बाईडेन ने कहा, ‘अब हर वोट की गणना होनी चाहिए। कोई भी हमारे लोकतंत्र को हमसे ना अभी और नहीं कभी दूर कर सकता है। अमेरिका ने एक लंबी लड़ाई लड़ी है। अमेरिका ने काफी संघर्ष किया है। हम कभी चुप नहीं बैठेंगे, हम सरेंडर नहीं करेंगे। मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि हम जीत दर्ज करेंगे। यह अमेरिका की नहीं बल्कि अमेरिकी लोगों की जीत है और हमारे लोकतंत्र की जीत है।’

  • Website Designing