पश्चिम बंगाल और असम में पहले चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस चरण में पश्चिम बंगाल के 30 और असम के 47 निर्वाचन क्षेत्रों इस महीने की 27 तारीख को चुनाव होगा। 9 मार्च तक नाम दाखिल किए जा सकते हैं। अगले दिन नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 12 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकते हैं।

पश्चिम बंगाल में राज्‍य के अपर मुख्‍य चुनाव अधिकारी संजय बसु ने आकाशवाणी को बताया कि मतदान का समय बढ़ाकर साढ़े छह बजे तक कर दिया गया है। राज्‍य में चुनाव आठ चरणों में होगा।

असम में तीन चरणों में चुनाव कराए जाएंगे। इस चरण के लिए 80 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

  • Website Designing