बिलासपुर, 27 अप्रेल। एसईसीएल (SECL) के सुश्रुत योजना के तहत नीट-मेडिकल की निशुल्क कोचिंग ले रहे अभ्यर्थियों से एसईसीएल स्वतंत्र निदेशकगण डा. श्याम अग्रवाल एवं गजानन देवराव आसोले ने सीधा संवाद किया और उन्हें प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर एसईसीएल स्वतंत्र निदेशक श्री अग्रवाल ने बच्चों के समक्ष एक प्रेरक व्याख्यान दिया और कहा कि हमें चाहिए कि हम अपनी ताक़तों को पहचानें, खुद पर भरोसा करें और किसी भी परिस्थिति में संघर्ष करने के लिए हमेशा तैयार रहें।

“एसईसीएल के सुश्रुत“ सीएसआर योजना के तहत मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के कोयलांचल के 40 बच्चे बिलासपुर में निशुल्क आवासीय नीट कोचिंग प्राप्त कर रहे हैं।

इस अवसर पर एसईसीएल निदेशक (वित्त) जी श्रीनिवासन एवं निदेशक (कार्मिक) बिरंची दास ने भी बच्चों को प्रोत्साहित किया। सभी अतिथियों ने बच्चों को आगामी 5 मई को होने वाली नीट-मेडिकल परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दीं।

  • Website Designing