दरअसल, अमरोहा जिले के धनौरी माफी गांव निवासी युवक कपिलदेव अपना आधार कार्ड एवं शादी का कार्ड लेकर अपनी मोटरसाइकिल से करीब 200 किलोमीटर का सफर तय कर शुक्रवार को देवबंद क्षेत्र के गांव झबीरण गांव पहुंचा। दुल्हन कल्पना पुत्री स्वगीर्य सुरेश पाल और घराती दुल्हें का जुनून और साहस देखकर एक बारगी तो भौच्चके रह गए। लेकिन दुल्हे के उत्साह को देखकर दुल्हन के परिजनों ने उसका पारंपरिक ढंग से आदर सत्कार किया।

बाद में वरमाला एवं उसके फेरो का बंदोबस्त किया। इससे दुल्हन कल्पना भी खुश है कि उसका जीवन साथी इतनी दूर से तमाम मुश्किलात का सामना करते हुए उससे विवाह बंधन में बंधने के लिए उनके पास पहुंचा। ग्रामीणों ने सरकारी नियमों और सावधानियों का ध्यान रखते हुए विवाह की सभी रस्में पूरी की।

  • Website Designing