जम्मू-कश्मीर में वैष्णो देवी मंदिर परिसर के आसपास सात सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे। मंदिर प्रबंधन बोर्ड ने सभी तीर्थयात्रियों पर नजर रखने, उचित भीड़ प्रबंधन और तीर्थयात्रा के पंजीकरण को सरल बनाने के उद्देश्य से प्रत्येक तीर्थ यात्री को आरएफआईडी कार्ड जारी करना शुरू कर दिया है। वर्ष 2022 में 91 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने मंदिर में माता के दर्शन किए जो पिछले नौ वर्षों में सबसे अधिक था।