सिंगरेनी (IP News). शुक्रवार को सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड श्रीरामपुर एरिया की आरके 7 खदान परिसर एटक की गेट मीटिंग हुई।

एआईटीयूसी के महासचिव और वेज बोर्ड के सदस्य वासिरेड्डी सीतारमैया ने गेट मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा कि मेडिकल बोर्ड को आवेदन करने वाले वर्कर्स को अनफिट कर आश्रित को नौकरी दी जानी चाहिए। बदली श्रमिकों को पदोन्नति देने, कंपनी के मुनाफे की घोषणा करने और श्रमिकों को लाभ का 35 प्रतिशत हिस्सा देने की मांग को जोरशोर से उठाया गया। सीतारमैया ने कंपनी में राजनीतिक हस्तक्षेप और वित्तीय शोषण को रोकने की मांग भी रखी। कोयला खदानों के निजीकरण के खिलाफ श्रमिकों को आगे आकर लड़ने का आह्वान किया गया।

गेट मीटिंग के दौरान पर संघ के सचिव मुस्के सम्माय, शाखा सचिव कोटे किशन राव, शाखा उपाध्यक्ष एस भीम राज, ए वेणु माधव, एन मल्लेश पिट, सचिव वाई सम्मय, संयोजक बेरा रविंदर, राजेन्द्र, प्रताप, लिंगया रवि तेजा और अन्य उपस्थित थे।

  • Website Designing