नई दिल्ली (आईपी न्यूज)। देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी पनबिजली परियोजनाओं के अधिग्रहण की तैयारी में है। पूर्वोत्तर राज्य अरूणाचल प्रदेश, नागालैंड, मिजोरम, असम में सार्वजनिक उपक्रम नार्थ इस्टर्न इलेक्ट्रीक पावर कारपोरेशन लिमिटेड (एनईईपीसीओ) के 5 हाइड्रो प्लांट हैं। इनकी क्षमता 925 मेगावाट है। अरूणाचल प्रदेश में 600 मेगावाट क्षमता वाले हाइड्रो प्लांट का निर्माण किया जा रहा है। बताया गया है कि एनटीपीसी इन पनबिजली परियोजनाओं के लिए करीब 10 हजार करोड़ रुपए की बोली लगाएगा। केन्द्र सरकार ने इस रणनीतिक बिक्री के लिए एनटीपीसी की पहचान की है, क्योंकि यह देश के सबसे बड़े शेयरधारक को मूल्य प्रदान करेगा और उच्च लाभांश भुगतान के माध्यम से केंद्र की मदद करेगा। इसके अलावा कंपनी के पास एक स्थिर परिचालन रिकॉर्ड और कैश रिजर्व है, जो पनबिजली परिययोजना की खरीदी को आसान बना सकता है। इससे पहले एनटीपीसी ने सतलज जल विद्युत निगम लिमिटेड (एसजेवीएनएल) में केंद्र की हिस्सेदारी खरीदने की कोशिश की थी।

  • Website Designing