बिलासपुर। वैश्विक महामारी कोविड-19 की दूसरी लहर का देश में तेजी के साथ संक्रमण बढ़ता जा रहा है। छत्तीसगढ़ भी इससे प्रभावित होने वाले प्रमुख राज्यों में से एक है, इसी को देखते हुए कोविड-19 महामारी से रोकथाम हेतु नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत 09 अप्रेल को एनटीपीसी, सीपत के कार्यकारी निदेशक पद्मकुमार राजशेखरन द्वारा कलेक्टर, बिलासपुर डॉ सारांश मित्तर को मुख्य स्वास्थ्य व चिकित्साधिकारी डॉ प्रमोद महाजन की उपस्थिति में 30 लाख रूपये का चेक आर्थिक सहयोग के रूप में प्रदान किया गया।

इस राशि से कोविड अस्पताल में वेंटिलेटर की व्यवस्था एवं पीपीई किट का क्रय किया जाएगा। कलेक्टर बिलासपुर द्वारा एनटीपीसी प्रबंधन के इस सहयोग हेतु आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

इस अवसर पर एनटीपीसी सीएसआर के उप महा प्रबंधक अरुण कुमार बोखड़ एवं नोडल अधिकारी रवनीत कौर भी उपस्थित थीं।

 

  • Website Designing