बिलासपुर (IP News). एनटीपीसी सीपत में सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए 27 अक्टूबर को इसका शुाभारंभ एमएस टीम द्वरा आनलाइन माध्यम से किया गया। अधिकारी, कर्मचारियों ने इस कार्यक्रम से जुड़ते हुए सामूहिक रूप से एनटीपीसी गीत का गायन किया तथा कर्तव्यनिष्ठा की शपथ ली। यह शपथ कार्यकारी निदेशक पदमकुमार राजशेखन ने दिलाई। इस वर्ष की थीम सतर्क भारत समृद्ध भारत को ध्यान में रखते हुए मिलकर सतर्क एवं समृद्ध भारत का निर्माण करने का संकल्प लिया गया। पूरे सप्ताह कर्मचारियायें और परिजनों के लिए विभिन्न कार्यक्रमां का आयोजन आनलाइन माध्यम सेे किया जाएगा। प्रबंधन द्वारा भ्रष्टाचार के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से परियोजना परियोजना एवं आसपास के स्थानों पर बैनर- पोस्टर भी लगाए गए हैें।

  • Website Designing