हॉकी में ब्यूनस आयर्स में एफ.आई.एच. हॉकी प्रो लीग मैच में भारत ने मौजूदा चैम्पियन अर्जेन्टीना को 3-2 से पराजित कर दिया। इस रोमांचक मैच में दूसरे क्वार्टर की शुरूआत में भारत के लिए हरमनप्रीत ने पैनल्टी कॉर्नर के जरिए गोल कर टीम को एक-शून्य की बढ़त दिलाई लेकिन तुरंत बाद अर्जेन्टीना के मार्टिन फिरेरियो ने दो गोल दाग दिए और अपनी टीम को 2-1 की बढ़त दिला दी। हरमनप्रीत सिंह ने मैच में केवल छह मिनट बाकी रहते एक और गोल दागकर मैच बराबरी पर ला दिया। इसके बाद पैनल्टी शूट आउट में पीआर श्रीजेश की चुस्त गोलकीपिंग की बदौलत, भारत एक और गोल कर 3-2 से जीत दर्ज करने में सफल रहा।

इस जीत के साथ भारत एफ.आई.एच. हॉकी प्रो लीग की रैंकिंग में अर्जेन्टीना को पीछे छोड़ पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। भारत ने सात मैचों से बारह अंक अर्जित किए हैं। अर्जेन्टीना ग्यारह मैचों में ग्यारह अंक लेकर छठे स्थान पर है। दोनों टीमों के बीच कल भी मुकाबला होगा।

  • Website Designing