कोरबा (IP News).  छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में स्थित साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (एसईसीएल) की भूमिगत सिंघाली कोयला खदान का ऊपरी हिस्से में भू-धसान की घटना हुई है। भू-धसान के दौरान इस स्थान पर कोई नहीं था। भू-धसान की जानकारी आज सुबह मिली। इस वजह से जमीन पर एक बड़ा सा गहरा गड्ढा हो गया है। आसपास के लोग इसको देखने पहुंच रहे हैं। लोगों में भू- धसान को लेकर दहशत भी देखी जा रही है। बताया गया है कि भूमिगत खदान से कोयला निकाला जा चुका है। इधर, एसईसीएल के स्थानीय प्रबंधन का कहना है कि मामले की जांच कराई जाएगी। यहां बताना होगा कि भूमिगत खदान से कोयला निकालने के बाद इसका भराव किया जाता है। कहा जा रहा है कि भराव में यदि लापरवाही बरती गई तो इस तरह घटनाओं की संभावना रहती है। हालांकि बारिश के सीजन में भूमिगत खदान क्षेत्रों में इस तरह की घटनाएं अक्सर सामने आती हैं।

  • Website Designing