बिलासपुर (IP News). एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर में महाप्रबंधक (विधि) प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में ‘कोन्ट्रेक्ट एवं टेण्डर में कानूनी पहलू’ विषय पर संवाद संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में एसईसीएल मुख्यालय विधि विभाग के सभी अधिकारी व्यक्तिशः उपस्थित थे तथा एसईसीएल के विभिन्न क्षेत्रों के नोडल अधिकारी (विधि) विडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से जुड़े रहे। इस अवसर पर विशेषज्ञों के रूप में एडवोकेट वैभव शुक्ला एवं एडवोकेट विवेक चोपड़ा की उपस्थिति रही। उन्होंने एसईसीएल के विभिन्न क्षेत्रों में कान्ट्रेक्ट एवं टेण्डर संबंधी कानूनी पहलुओं को सुना एवं समुचित समाधान सुझाए।

इस दौरान महामारी कोविड एवं लाकडाउन के कारण निर्मित हुई परिस्थितियों के मद्देनजर कोन्ट्रेक्ट में छूट संबंधी कानूनी पहलुओं पर विचारविमर्श किया गया। साथ ही किस प्रकार से न्यायालय में जा रहे मामलों में कमी लाई जाए एवं एसईसीएल को एक आदर्श व्यवसायिक इकाई के रूप में स्थापित किया जाएए पर चर्चा की गयी।

संगोष्ठी के दौरान महाप्रबंधक (विधि) प्रवीण कुमार ने कार्य में नियमों का शत प्रतिशत अनुपालन करने एवं विधि सम्मत सम्पन्न कराने पर जोर दिया।

क्षेत्रों के नोडल अधिकारियों ने इस संगोष्ठी को लाभप्रद बताते हुए कार्य में आने वाले विधिक पहलुओं एवं अड़चनों को साझा किया। सभी क्षेत्रों द्वारा इस विषय पर अपने अनुभव एवं सुझाव जाहिर किए, जिन पर विस्तार से चर्चा हुई। इस साझा जानकारी के माध्यम से कान्ट्रेक्ट एवं टेण्डर को बिना किसी व्यवधान के नियमानुसार क्रियान्वयन किए जाने पर एवं इस पूर्ण प्रक्रिया को बेहतर बनाने संबंधी सुझाव को अपनाने पर सहमति बनी।

इस संगोष्ठी के सफल आयोजन में पी के अग्रवाल, वरीय प्रबंधक(विधि), श्रीमती यामिनी सिंह प्रबंधक (विधि), आलोक सुमन, सहायक प्रबंधक (विधि) एवं उनकी टीम का सक्रिय योगदान रहा। कार्यक्रम के प्रारंभ में वरीय प्रबंधक (विधि) पी के अग्रवाल ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया जबकि अंत में महाप्रबंधक (विधि) प्रवीण कुमार ने उपस्थितों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए संगोष्ठी के समाप्ति की घोषणा की।

  • Website Designing