coal mines
coal mines

कोरबा (IP News). सोमवार से कमर्शियल माइनिंग के तहत कोल ब्लाॅक्स की ई- नीलामी शुरू हो चुकी है। पहले दिन 5 कोल ब्लाॅक चकला (जम्मू कश्मीर), मार्की मंगली-II (महाराष्ट्र), राधिकापुर – पश्चिम (ओडिशा), तकली-जेना-बेलोरा (उत्‍तर) और तकली-जेना-बेलोरा (दक्षिण) (महाराष्ट्र) एवं उरतन (मध्यप्रदेश) के लिए ई- नीलामी की प्रकिया पूरी की गई। हालांकि ई- नीलामी में कौन सा ब्लाॅक किस बोलीदाता को मिला है, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। ई- नीलामी 9 नवम्बर तक होगी। 11 नवम्बर को नामांकित प्राधिकारी द्वारा अंतिम रूप से चयनित बोलीदाताओं की अनुशंसा केन्द्र सरकार से की जाएगी।

यहां बताना होगा कि कमर्शियल माइनिंग के तहत नीलामी के लिए पूर्व में 41 कोल ब्लाॅक्स का चयन किया गया था। बाद में इनकी संख्या 38 की गई, लेकिन 22 कोल ब्लाॅक के लिए 76 बोलियां प्राप्त हुई। इधर, 31 अक्टूबर को हुए तकनीकी परीक्षण में तीन कोल ब्लाॅक चेंदीपाड़ा व चोंदीपाड़ा-2, कूरालोई तथा सेरीगरहा की बोली निरस्त कर दी गई। ई- नीलामी में 19 कोल ब्लाॅक्स सम्मिलित हैं। कोयला मंत्रालय द्वारा चिन्हांकित 38 में आधे यानी 19 कोल ब्लाॅक की ही नीलामी हो रही है।

क्वालीफाइड बोलीदाताओं की कोल ब्लाॅकवार सूची:

1. बंधा (मध्यप्रदेश) – अडानी एंटरप्राइसेस लिमिटेड, अरबिंदो रियल्‍टी एंड इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर प्राइवेट लिमिटेड, ईएमआईएल माइन्‍स एंड मिनरल्‍स रिसोर्सेस लिमिटेड
2. ब्रह्मदीहा (झारखंड) – अलंकार ट्रेडलिंक्‍स प्राइवेट लिमिटेड, आंध्र प्रदेश खनिज विकास निगम लिमिटेड, भूपति माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड, एवर डिलीवर लॉजिस्टिक्‍स प्राइवेट लिमिटेड, गंगारामचक माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड, श्री जय बाबा कास्टिंग प्राइवेट लिमिटेड
3. चकला (झारखण्ड) – अडानी एंटरप्राइसेस लिमिटेड, अग्रवाल माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड, हिंडाल्‍को इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड
4. धीरौली (मध्यप्रदेश) – हिंडाल्‍को इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड, स्‍ट्राटाटेक मिनरल रिसोर्सेस प्राइवेट लिमिटेड
5. गरे पालमा IV/1 (छत्तीसगढ़) – अडानी एंटरप्राइसेस लिमिटेड, हिंडाल्‍को इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड, जिंदल पावर लिमिटेड
6. गरे पालमा IV/7 (छत्तीसगढ़) – अडानी एंटरप्राइसेस लिमिटेड, भारत एल्‍यूमिनियम कम्‍पनी लिमिटेड, डीबी पावर लिमिटेड, हिंडाल्‍को इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड, जिंदल पावर लिमिटेड, जेएसडब्‍ल्‍यू स्‍टील लिमिटेड, न्‍यूवोको विस्‍तास कार्पोरेशन लिमिटेड, सारदा एनर्जी एंड मिनरल लिमिटेड
7. गोंदुलपाड़ा (झारखंड) – अडानी एंटरप्राइसेस लिमिटेड, ईएमआईएल माइन्‍स एंड मिनरल्‍स रिसोर्सेस लिमिटेड, इंडिया कोक एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड, वेदांता लिमिटेड
8-9. गोतीतोरिया (पूर्व) और गोतीतोरिया (पश्चिम) (मध्यप्रदेश) – आंध्र प्रदेश खनिज विकास निगम लिमिटेड, बंसल कंस्‍ट्रक्‍शन वर्क्‍स प्राइवेट लिमिटेड, बोल्‍डर स्‍टोन मार्ट प्राइवेट लिमिटेड, दिलीप बिल्‍डकोन लिमिटेड, इंस्‍पायर कंस्‍ट्रक्‍शन एंड कोल प्राइवेट लिमिटेड, महावीर क्‍लीन फ्यूल माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड, एनडी फार्मा प्राइवेट लिमिटेड, नेट एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड
10. मार्की मंगली-II (महाराष्ट्र)- आंध्र प्रदेश खनिज विकास निगम लिमिटेड, रिफेक्‍स इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड, याजदानी इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड
11. राधिकापुर (पूर्व) (ओडिशा) – अडानी एंटरप्राइसेस लिमिटेड, ईएमआईएल माइन्‍स एंड मिनरल्‍स रिसोर्सेस लिमिटेड, जिंदल स्‍टील एंड पावर लिमिटेड, नाल्‍को
12. राधिकापुर (पश्चिम) (ओडिशा) – चेंदीपाड़ा कोलीयरीज प्राइवेट लिमिटेड, ईएमआईएल माइन्‍स एंड मिनरल्‍स रिसोर्सेस लिमिटेड, जिंदल स्‍टील एंड पावर लिमिटेड, वेदांता लिमिटेड
13. राजहारा उत्‍तर (केन्‍द्रीय और पूर्वी) (झारखंड) – अडानी एंटरप्राइसेस लिमिटेड, फेयरमाइन कार्बन प्राइवेट लिमिटेड, नीलकंठ कोल माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड, सर्राफ ट्रेडिंग कम्‍पनी प्राइवेट लिमिटेड
14. साहपुर (पूर्व) (मध्यप्रदेश) – अरबिंदो रियल्‍टी एंड इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर प्राइवेट लिमिटेड, चौगुले एंड कम्‍पनी प्राइवेट लिमिटेड, जेएमएस माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड, सारदा एनर्जी एंड मिनरल लिमिटेड
15. साहपुर (पश्चिम) (मध्यप्रदेश) – चौगुले एंड कम्‍पनी प्राइवेट लिमिटेड, कपरम बगरोडि़या लिमिटेड, जेएमएस माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड, सारदा एनर्जी एंड मिनरल लिमिटेड
16. तकली-जेना-बेलोरा (उत्‍तर) और तकली-जेना-बेलोरा (दक्षिण) (महाराष्ट्र) – अरबिंदो रियल्‍टी एंड इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर प्राइवेट लिमिटेड, सनफ्लैग आयरन एंड स्‍टील कम्‍पनी लिमिटेड
17. उरमा पहाड़ीतोला (झारखंड) – अडानी पावर रिसोर्स लिमिटेड, आदिकॉर्प एंटरप्राइसेस प्राइवेट लिमिटेड, अरबिंदो रियल्‍टी एंड इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर प्राइवेट लिमिटेड, इंडिया कोक एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड, जेएमएस माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड, वैलस्‍पन स्‍टील लिमिटेड
18. उरतन (मध्यप्रदेश) – जेएमएस माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड, स्‍ट्राटाटेक मिनरल रिसोर्सेस प्राइवेट लिमिटेड
19. उरतन उत्‍तर (मध्यप्रदेश) – जेएमएस माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड, स्‍ट्राटाटेक मिनरल रिसोर्सेस प्राइवेट लिमिटेड, सनफ्लैग आयरन एंड स्‍टील कम्‍पनी लिमिटेड

 

  • Website Designing