coal mines
coal mines

कोरबा (IP News). कमर्शियल माइनिंग के खिलाफ हड़ताल की सुगबुगाहट फिर शुरू हो गई। कोयला मंत्रालय द्वारा नीलामी की प्रक्रिया आगे बढ़ा दिए जाने के कारण 18 अगस्त की हड़ताल स्थगित कर दी गई थी। इधर, जानकारी मिली है कि कोयला उद्योग के पांच श्रमिक संगठनों के प्रमुख नेताओं की 15 सितम्बर को वर्चुअल मीटिंग होने जा रही है। इस मीटिंग में कमर्शियल माइनिंग को लेकर की जाने वाली हड़ताल और हाल ही में सीआईएल बोर्ड द्वारा भूविस्थापितों को नौकरी नहीं देने तथा मुआवजा किस्तों में देने संबंधी लिए गए निर्णय पर चर्चा होगी। यहां बताना होगा कि पूर्व में कोल ब्लाॅक के लिए बोली के दस्तावेज जमा करने की तारीख 18 अगस्त निर्धारित की गई थी। इसे बढ़ाकर 29 सितम्बर किया गया। तकनीकी बिड्स 30 सितम्बर को खोली जाएंगी। पात्र बिडर्स के लिए इलेक्ट्रानिक आॅक्शन 19 अक्टूबर व 9 नवम्बर को संपन्न कराया जाएगा।

  • Website Designing