नई दिल्ली (IP News).  गुरुवार को कमर्शियल माइनिंग के तहत 2 कोल ब्लाॅक की ई- नीलामी हुई। झारखंड राज्य में स्थित राजहारा उत्‍तर (केन्‍द्रीय और पूर्वी) खदान फेयरमाइन कार्बन प्राइवेट लिमिटेड ने प्राप्त की है। मध्यप्रदेश में स्थित साहपुर (पूर्व) कोल ब्लाॅक चौगुले एंड कम्‍पनी प्राइवेट लिमिटेड के नाम हुआ है। इन दोनों खदानों में 83.63 मिलियन टन कोयले का भंडार है। चौथे दिन भी अडानी एंटरप्राइसेस लिमिटेड को झटका लगा है। अब तक 15 कोल ब्लाॅक की नीलामी हो चुकी है। 4 और कोल ब्लाॅक की नीलामी शेष है। 9 नवम्बर को नीलामी का अंतिम दिन है।

इन कंपनियों ने लगाई थी बोली:

1. राजहारा उत्‍तर (केन्‍द्रीय और पूर्वी) (झारखंड) – अडानी एंटरप्राइसेस लिमिटेड, फेयरमाइन कार्बन प्राइवेट लिमिटेड, नीलकंठ कोल माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड, सर्राफ ट्रेडिंग कम्‍पनी प्राइवेट लिमिटेड
2. साहपुर (पूर्व) (मध्यप्रदेश) – अरबिंदो रियल्‍टी एंड इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर प्राइवेट लिमिटेड, चौगुले एंड कम्‍पनी प्राइवेट लिमिटेड, जेएमएस माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड, सारदा एनर्जी एंड मिनरल लिमिटेड

  • Website Designing