नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस से राजनीति में आईं उर्मिला मातोंडकर ने कांग्रेस के टिकट पर 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ा और पांच महीने बाद पार्टी से इस्तीफा दे दिया। अब खबर है कि वो शिवसेना में शामिल हो रही हैं। कांग्रेस पार्टी छोड़ने के एक साल बाद उर्मिला मातोंडकर सोमवार को शिवसेना में शामिल होंगी। उनके शिवसेना में शामिल होने के बारे में कोई और जानकारी साझा नहीं की गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शिवसेना उर्मिला को विधान परिषद में भेजने की तैयारी में है। महाराष्ट्र सरकार द्वारा राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के पास भेजी गई 12 नामों की सूची में उर्मिला का भी नाम है। उर्मिला मातोंडकर पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हुई थीं और उन्होंने मुंबई नॉर्थ कांग्रेस के टिकट पर चुनाव भी लड़ा था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

  • Website Designing