एक और केंद्रीय मंत्री कोरोनावायरस के चपेटे में आ गए हैं। नया नाम है केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी का। जोशी अभी केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री हैं और कोल एवं माइंस मंत्रालय का कामकाज देख रहे हैं। वह कर्नाटक के धारवाड़ से सांसद हैं। प्रल्हाद जोशी में फिलहाल कोरोनावायरस संक्रमण के कोई लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं।

जोशी की कोरोनावायरस की रिपोर्ट बुधवार को आई जिसमें उन्हें पॉजिटिव पाया गया। उन्होंने ट्वीट करके अपने संक्रमित होने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फिलहाल डॉक्टरों की सलाह पर वह Home Quarantine हुए हैं। इससे पहले रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी भी कोरोनावायरस से संक्रमित हुए थे जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई।

केरल के ऊर्जा मंत्री संक्रमित

बुधवार को ही केरल के ऊर्जा मंत्री एमएम मणि भी कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए। उन्होंने फेसबुक पोस्ट के जरिए अपने संक्रमित होने के बारे में बताया। उन्हें फिलहाल तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

  • Website Designing