नई दिल्ली (IP News). मंगलवार को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने खादी ग्राम उद्योग द्वारा गाय के गोबर से बने प्राकृतिक पेंट को लॉन्च किया। उन्होंने कहा कि इस पेंट की कीमत बाजार में उपलब्ध अन्य पेंट से आधी है। डिस्टेंपर और इमल्शन में उपलब्ध यह पेंट ईको फ्रेंडली, नॅान टौक्सिक, एंटी बैक्टीरियल, एंटी फंगल और वॅाशेबल है और भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) से प्रमाणित है। इससे पशुधन रखने वाले किसानों को साल में 55 हजार रूपए तक की अतिरिक्त आमदनी होगी।

श्री गडकरी ने कहा कि इस पेंट को तैयार करने के लिए देश में 2-3 हजार फैक्ट्री खुले और हर गौशाला यह पेंट बनाए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इकॉनमी को बल मिले और किसानों को अतिरिक्त आमदनी हो इसलिए हम खादी ग्रामोद्योग के क्षेत्र में नए – नए इनोवेशन के लिए प्रयासरत हैं। इस अवसर पर केन्द्रीय राज्यमंत्री गिरीराज सिह, पीसी सारंगी भी उपस्थित थे।

 

 

 

 

  • Website Designing