कोरबा (IP News). छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी कोरबा पश्चिम में कार्यरत 56 वर्षीय कर्मी की कोरोना से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह कर्मी की तबीयत खराब हुई थी। सांस लेने में तकलीफ होने पर पुत्र द्वारा विभागीय अस्पताल में ले जाया गया था। यहां से कोरोना की संभावना को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां सेंपल लिया गया, जिसमें रिपोर्ट पाॅजिटिव आई। कर्मी को कोरबा के कॉविड हॉस्पिटल में दाखिल करा दिया गया। बताया गया है कि करीब दो बजे कर्मी की मौत हो गई।

इधर, बिलासपुर जिले के सीपत स्थित पुलिस थाना के प्रभारी मानसिंह राठिया की आज सुबह एम्स में इलाज के दौरान मौत हो गयी। मानसिंह राठिया को चार दिन पहले ही कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद रायपुर स्थित एम्स में भर्ती किया गया था। उनकी हालत बहुत खराब थी। कोरोना संक्रमण की जानकारी के बाद पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने सीपत थाना को आगामी आदेश तक बन्द कर दिया था।

 

  • Website Designing