कार निर्माता कंपनी सिट्रोन भारतीय बाजार में अपनी पहली कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। जानकारी के अनुसार सिट्रोन अपनी सी5 एयरक्रॉस को पहली कार के तौर पर भारत में पेश कर सकती है। सिट्रोन सी5 को कुछ समय पहले ही टेस्टिंग के दौरान देखा गया था।

लेकिन अब सिट्रोन की एक और कार सिट्रोन सी3 स्पोर्टी सब-4-मीटर क्रॉसओवर को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। आपको बता दें कि कंपनी ने इस कार का कोडनेम सी21 रखा है और इस कार को पुणे की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

टीम बीएचपी द्वारा जारी इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सिट्रोन सी3 स्पोर्टी को पूरी तरह से कैमोफ्लार्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार यह मॉडल अर्ली-डवलपमेंट प्रोटाटाइप है। बता दें कि सिट्रोन की बाकी सभी कारों की तरह ही सी3 स्पोर्टी को भी क्वार्की एक्सटीरियर दिया जाएगा।

जानकारी के अनुसार कंपनी की मेन वॉल्यूम कार को स्थानीय स्तर पर बनाया जाएगा, जो कि सिट्रोन सी3 स्पोर्टी होने वाली है। आपको बता दें कि पिछले तीन से चार सालों में भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट को काफी बढ़ावा मिला है।

इस कार के एक्सटीरियर की बात करें तो इसे अंतर्राष्ट्रीय बाजार में मौजूद इसके इलेक्ट्रिक वर्जन जैसा रखा जा सकता है। सिट्रोन की इस इलेक्ट्रिक कार में ट्रिपल-टोन थीम दिया गया है। इसके अलावा हेडलैंप को नीचे बंपर पर लगाया गया है।

इसके अलावा इसमें ब्लैक रूफ रेल, ब्लैकेंड ए-, बी- और सी- पिलर, रैक्ड विंडशील्ड, स्पोर्टी एलॉय व्हील्स और एग्रेसिव कट्स व क्रीज दी गई हैं। बता दें कि सिट्रोन सी3 स्पोर्टी सिट्रोन के सी-क्यूब्ड प्रोग्राम के तहत बनाई जाएगी और कंपनी इस प्रोग्राम के तहत भारत साल 2023 तक चार कारें लाने वाली है।

इसके इंजन की बात करें तो नई सिट्रोन सी3 स्पोर्टी में 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर प्योरटेक पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया जा सकता है। यह इंजन 114 बीएचपी की पॉवर प्रदान करता है। माना जा रहा है कि इस कार में 6-स्पीड मैन्युअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा।

  • Website Designing