ब्रिटेन में पहली बार कोरोना वायरस के नए रूप का पता चलने के बाद जापान में कल से विदेशियों के प्रवेश पर रोक लगाई जाएगी। जापान में कल कोरोना वायरस के नये रूप का पहला मामला दर्ज हुआ। जापान में पहले ही कोरोना वायरस संक्रमण के प्रतिदिन रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं। सभी जापानी नागरिकों को किसी भी ऐसे नए संक्रमण की मौजूदगी वाले देश से आने के 72 घंटों के भीतर कोविड-19 जांच के ने‍गेटिव नतीजे संबंधी दस्‍तावेज जमा कराना अनिवार्य होगा। इसके अलावा यात्रियों को जापान पहुंचने पर एक और कोविड-19 जांच से गुजरना होगा। जापान में प्रवेश के लिए उन व्‍यापारियों और छात्रों पर प्रतिबंध नहीं होगा, जो थाईलैंड, वियतनाम, दक्षिण कोरिया और ताइवान सहित 10 देशों से लौटे हैं । इन देशों का इस मुद्दे पर जापान के साथ समझौता है।

सरकार ने कल से नए वीजा जारी करने का काम बंद करने का फैसला किया है।

  • Website Designing