कोरोना वायरस से मची त्रासदी पर भारत की मदद न करने पर घिरे अमेरिका ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है। व्हाइट हाउस  के प्रवक्ता ने शनिवार को कहा कि अमेरिका, भारत में कोरोनो वायरस के मामलों में भारी उछाल से चिंतित है और भारत सरकार और हेल्थ केयर वर्कर्स को अतिरिक्त सहायता प्रदान करने की योजना बना रहा है।

प्रवक्ता (White House spokeswoman) ने ईमेल के माध्यम से न्यूज एजेंसी Reuter को बताया कि हम हाई लेवल पर सक्रिय बातचीत कर रहे हैं और भारत सरकार और भारतीय हेल्थ केयर वर्कर्स को अतिरिक्त सहायता प्रदान करने की योजना बना रहे हैं।

वहीं, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि उनकी पूरी संवेदना भारतीय लोगों के साथ है। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना संकट के खिलाफ हम भारत सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। उधर अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने भी भारत के प्रति हमदर्दी दिखाते हुए तेजी से मदद का भरोसाा दिया है।

अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन ने कहा कि कोरोना के इस भयानक प्रकोप के बीच भारतीय लोगों के लिए हमारा दिल बैठा जा रहा है। हम भारत सरकार में अपने सहयोगियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और हम जल्द ही भारत के लोगों और भारतीय हेल्थकेयर हीरो के लिए अतिरिक्त सहायता त्वरित रूप से जारी करेंगे।

अमेरिका के शीर्ष अधिकारियों के लगातार दिए गए बयान के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि बाइडेन प्रशासन कोरोना वैक्सीन निर्माण में इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल के निर्यात पर लगा प्रतिबंध हटा सकता है।

अमेरिका का यह बयान ऐसे समय आया है जब विभिन्न सांसद और जानेमाने भारतीय-अमेरिकी द्वारा कोविड-19 वैक्सीन सहित दूसरी जीवनरक्षक दवाइयां भारत भेजने की मांग उठाए जाने के कारण बाइडेन प्रशासन पर काफी दबाव है।कोरोना वायरस से मची त्रासदी पर भारत की मदद न करने पर घिरे अमेरिका (United State) ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है। व्हाइट हाउस (White House) के प्रवक्ता ने शनिवार को कहा कि अमेरिका, भारत में कोरोनो वायरस के मामलों में भारी उछाल से चिंतित है और भारत सरकार और हेल्थ केयर वर्कर्स को अतिरिक्त सहायता प्रदान करने की योजना बना रहा है।

प्रवक्ता (White House spokeswoman) ने ईमेल के माध्यम से न्यूज एजेंसी Reuter को बताया कि हम हाई लेवल पर सक्रिय बातचीत कर रहे हैं और भारत सरकार और भारतीय हेल्थ केयर वर्कर्स (Government of India and health care workers) को अतिरिक्त सहायता प्रदान करने की योजना बना रहे हैं।

वहीं, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि उनकी पूरी संवेदना भारतीय लोगों के साथ है। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना संकट के खिलाफ हम भारत सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। उधर अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने भी भारत के प्रति हमदर्दी दिखाते हुए तेजी से मदद का भरोसाा दिया है।

अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन ने कहा कि कोरोना के इस भयानक प्रकोप के बीच भारतीय लोगों के लिए हमारा दिल बैठा जा रहा है। हम भारत सरकार में अपने सहयोगियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और हम जल्द ही भारत के लोगों और भारतीय हेल्थकेयर हीरो के लिए अतिरिक्त सहायता त्वरित रूप से जारी करेंगे।

अमेरिका के शीर्ष अधिकारियों के लगातार दिए गए बयान के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि बाइडेन प्रशासन कोरोना वैक्सीन निर्माण में इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल के निर्यात पर लगा प्रतिबंध हटा सकता है।

अमेरिका का यह बयान ऐसे समय आया है जब विभिन्न सांसद और जानेमाने भारतीय-अमेरिकी द्वारा कोविड-19 वैक्सीन सहित दूसरी जीवनरक्षक दवाइयां भारत भेजने की मांग उठाए जाने के कारण बाइडेन प्रशासन पर काफी दबाव है।

  • Website Designing