Coal India
Coal India

कोल इंडिया ( Coal India) में अब कंपनी सेक्रेटरी का भी कैडर बनाया जाएगा। इसके लिए आंतरिक वैकेंसी निकाली गई है। पहली बार निकाली गई इस वैकेंसी के अनुसार ऐसे व्यक्ति जो किसी दूसरे कैडर में हों और वे कंपनी सेक्रेटरी बनना चाहते हों, आवेदन कर सकते हैं। अन्य कैडर की तरह अब कंपनी सेक्रेटरी में भी ई-2 से ई-8 ग्रेड तक के अधिकारी रहेंगे। वे अब महाप्रबंधक स्तर तक के अधिकारी होंगे। इस व्यवस्था के तहत सभी विभागों में एक कंपनी सेक्रेटरी होंगे। अभी तक एक अनुषंगी कंपनी में मात्र एक ही कंपनी सेक्रेटरी होते थे।

नई व्यवस्था के तहत कंपनी सेक्रेटरी  ( company secretary cadre) के लिए इच्छुक व्यक्ति अपनी कंपनी के जीएम पीईई के पास आवेदन करेंगे। उसे सत्यापित कर कोल इंडिया मुख्यालय को भेजा जाएगा। चयन कोल इंडिया मुख्यालय में ही किया जाएगा। सत्यापन के लिए सभी अनुषंगी कंपनी के कार्मिक निदेशक की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है। कंपनी सेक्रेटरी बनने के इच्छुक व्यक्ति के लिए पांच वर्ष कोल इंडिया के किसी अनुषंगी कंपनी में सेवा देना अनिवार्य है। आवेदन वही कर सकेंगे जिन्होंने कंपनी सेक्रेटरी का कोर्स किया है और वे आइसीएसआइ (इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरी, इंडिया) के सदस्य हों।

  • कट ऑफ डेट : 31 जुलाई
  • आवेदन की अंतिम तिथि : 25 अगस्त
  • मुख्यालय में आवेदन भेजने की अंतिम तिथि : 5 सितंबर

कुल पद

  • ई-2 : 6
  • ई-3 : 5
  • ई-4 : 5
  • ई-5 : 4
  • ई-6 : 4
  • ई-7 : 3
  • ई-8 : 1

 

 

Source : Dainik Jagran

  • Website Designing