बिलासपुर (IP News). सोमवार को कोल इंडिया लिमिटेड के चैयरमेन प्रमोद अग्रवाल एसईसीएल के दौरे पर पहुंचे। इस एक दिवसीय दौरे में सर्वप्रथम उन्होंने एसईसीएल प्रबंधन से मुलाकात की तथा वर्तमान कोयला उत्पादन एवं उससे संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने एसईसीएल के सभी क्षेत्रीय महाप्रबंधकों से वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से खदानों में चल रहे खनन कार्य की समीक्षा की।

इस बैठक के दौरान कोल इंडिया चैयरमेन ने कहा कि एसईसीएल में अपार संभावनाएं हैं। एसईसीएल प्रारंभ से ही कोल इंडिया की सर्वाधिक कोयला उत्पादक कंपनी रही है तथा इस अंतराल में एसईसीएल में एक उत्कृष्ट कार्यप्रणाली विकसित हुई है। उन्होनें सभी को दृढ़ संकल्पित होकर पूरी लगन के साथ इस वर्ष के कोयला उत्पादन लक्ष्य को हासिल करने का आहवान किया। कार्य में तेजी एवं दक्षता लाने का सुझाव दिया तथा उत्पादन-उत्पादकता को बढ़ाने संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

द्वितीय सत्र में कोल इंडिया चैयरमेन ने एसईसीएल मुख्यालय के सभी विभागाध्यक्षों के साथ भेंट की एवं कंपनी स्तर पर चल रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कार्यप्रणाली को बैहतर करने एवं कोयला उत्पादन बढाने के लिए समुचित दिशानिर्देश दिए।

कोल इंडिया चैयरमेन की इस समीक्षा बैठक के दौरान, अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक एपी पण्डा, निदेशक (कार्मिक) डाॅ. आरएस झा, मुख्य सतर्कता अधिकारी बीपी शर्मा, निदेशक तकनीकी (संचालन) एमके प्रसाद एवं निदेशक (वित्त) एसएम चौधरी विशेष तौर पर उपस्थित थे।

  • Website Designing