सिंगरौली (आईपी न्यूज)। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की होल्डिंग कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) अनिल कुमार झा ने बृहस्पतिवार को 35वें एनसीएल स्थापना दिवस के अवसर पर एनसीएल एवं सिंगरौली की जनता को कई सौगातें दीं। श्री झा ने एनसीएल की निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) योजना के तहत जयंत में नव निर्मित बस स्टैंड का बतौर मुख्य अतिथि लोकार्पण किया। साथ ही, जयंत क्षेत्र के विजय स्टेडियम में दो मिस्ट स्प्रे कैनन गन राष्ट्र को समर्पित कीं। इन मिस्ट स्प्रे गन से होने वाले पानी के स्प्रे से खदान क्षेत्र में उड़ने वाली धूल पर नियंत्रण में मदद मिलेगी। इससे पहले बृहस्पतिवार सुबह एनसीएल मुख्यालय में भारत की आन-बान शान के प्रतीक तिरंगे के 120 फुट ऊंचे ध्वज स्तंभ का लोकार्पण किया।
इनकी रही उपस्थिति
जयंत बस स्टैंड के लोकार्पण के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में एनसीएल के पूर्व सीएमडी वीके सिंह, टीके नाग एवं बीआर रेड्डीय मौजूदा सीएमडी पीके सिन्हा, सिंगरौली के विधायक राम लल्लू वैश्य, सिंगरौली जिले के कलेक्टर केवीएस चैधरी, निदेशक (तकनीकी/संचालन) गुणाधर पाण्डेय, मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) आशीष कुमार श्रीवास्तव, निदेशक (वित्त एवं कार्मिक) नाग नाथ ठाकुर, एनसीएल जेसीसी सदस्य अशोक दूबे एवं मुन्नीलाल यादव तथा सीएमओएआई के महासचिव सर्वेश सिंह बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे। सीआईएल की प्रथम महिला एवं सीआईएलओडब्ल्यूएस की अध्यक्ष डॉ. निशा ठाकुर, कृति महिला मंडल की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती नीना नाग एवं श्रीमती शैलजा रेड्डी, वर्तमान अध्यक्ष संगीता सिन्हा तथा उपाध्यक्ष श्रीमती नीलू ठाकुर बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित थीं।
कई सुविधाओं से लैस है जयंत का नया बस स्टैंड
मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर बस स्टैंड से पहली बस को रवाना भी किया। नए बस स्टैंड में कार्यालय एवं प्रतीक्षालय के साथ-साथ 03 यात्री शेड बनाए गए यात्रियों की सुविधाओं के लिए 02-02 महिला एवं पुरुष प्रसाधन निर्मित किए गए हैं। साथ ही, 02 पेय जल सुविधा, 04 दुकानें और एक टैक्सी स्टैंड परिसर भी बनाया गया है। बस स्टैंड की जल जरूरतों को पूरा करने के लिए एक ट्यूब वेल भी लगाया गया है।
कामकाज की समीक्षा
एनसीएल के दौरे पर आए सीआईएल सीएमडी अनिल कुमार झा ने बृहस्पतिवार को एनसीएल के मेगा प्रोजेक्ट जयंत खदान के व्यू पॉइंट से खदान के काम-काज की समीक्षा भी की और खदान के उत्पादन एवं उत्पादकता को बढ़ाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अनिल कुमार झा बृहस्पतिवार शाम को एनसीएल मुख्यालय से वाराणसी के लिए रवाना हुए।

  • Website Designing