coal mines
coal mines

कोरबा (IP News).  केन्द्र सरकार ने नीलाम और आबंटित किए गए कोल ब्लाॅक से नवंबर तक 8,964.75 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त किया है। कोयला मंत्रालय ने कोल सेक्टर में रिफार्म को लेकर एक ई- बुकलेट जारी की है। इसमें बताया गया है कि प्राप्त राजस्व में केवल अग्रिम भुगतान एवं मासिक प्रीमियम की राशि ही शामिल है। रायल्टी व करों की राशि पृथक है।

ई- बुकलेट में कमर्शियल माइनिंग के तहत नीलाम किए गए 19 कोल ब्लाॅक से प्राप्त होने वाले राजस्व, रायल्टी, पूंजी निवेश व रोजगार की राज्यवार जानकारी भी दी गई है। यहां बताना होगा कि मध्यप्रदेश के 8 व झारखंड में स्थित 5 कोल ब्लाॅक की नीलामी हुई है। छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, ओडिशा राज्य में स्थित 2-2 कोल ब्लाॅक की ई- नीलामी हुई है। 19 कोल ब्लाॅक से रायल्टी व टैक्स के तौर पर कुल 4,452 करोड़ रुपए प्राप्त होंगे। 2,204 करोड़ रुपए का रेवन्यू शेयर मिलेगा। सालाना राजस्व के रूप में 6,656 करोड़ रुपए प्राप्त होेंगे। कोल ब्लाॅक शुरू करने में कंपनियों द्वारा 7,658 करोड़ रुपए का पूंजी निवेश किया जाएगा। 19 कोल ब्लाॅक के शुरू होने पर पांच राज्यों में 69 हजार 19 रोजगार का सृजन होगा।

  • Website Designing