coal mines
coal mines

नई दिल्ली (IP News). कोयला मंत्रालय ने कोयला खदानों के लिए सुरक्षा मामलों से संबंधित उच्च स्तरीय विशेषज्ञ समिति का पुर्नगठन किया है। समिति के चेयरमैन खान सुरक्षा महानिदेशालय के सेवानिवृत्त डीजी पीके सरकार बनाए गए हैं। कोयला मंत्रालय के निदेशक (तकनीकी) समिति के सदस्य सचिव होंगे। कमेटी में पांच सदस्यों की भी नियुक्ति की गई है। इनमें एनसीएल के पूर्व सीएमडी तापस कुमार नाग, एचओडी आईआईटी आईएसएम प्रो. राम माधव भट्टाचार्य, डीजीएमएस के सेवानिवृत्त डीडीजी जीएल कांता राव, सीएमपीडीआई के सेवानिवृत्त निदेशक आरके चोपड़ा, व्हीकल टेस्टिंग एंड सर्टिफिकेट विभाग के सेवानिवृत्त एचओडी दत्तात्रेय साते शामिल हैं। उच्च स्तरीय विशेषज्ञ समिति का कार्यकाल दो वर्ष का होगा। समिति कोल इंडिया सहित निजी कोयला खदानों में सुरक्षा मानकों की निगरानी करेगी।

यह भी पढ़ें: कोल इंडिया : MCL ने 100 मिलियन टन का उत्पादन आंकड़ा किया पार, SECL 90.7 MT पर अटका

  • Website Designing