चिकित्‍साकर्मियों को ड्यूटी के दौरान लम्‍बे समय तक पीपीई किट पहनने से छूटने वाले पसीने से जल्‍द ही छुटकारा मिल जाएगा। विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने बताया है कि पुणे के एक स्‍टार्टअप द्वारा पीपीई किट के लिए विकसित किफायती वेंटिलेशन सिस्‍टम पीपीई किट पहनने वालों को पसीने से छुटकारा दिला सकता है।

इसके लिए परंपरागत पीपीई किट में थोड़े बदलाव के साथ यह वेंटिलेशन सिस्‍टम लगाया जाएगा। मुम्‍बई के इंजीनियरिंग के विद्यार्थी निहाल सिंह आदर्श के स्‍टार्टअप ने इस टैकनॉलाजी का विकास किया है जिसे कोव-टैक वेंटिलेशन सिस्‍टम कहा जाता है।

इससे पीपीई किट के इस्‍तेमालकर्ता को केवल 100 सैकेंड के बाद ताजा हवा मिलने लगती है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing