भारत का सबसे बड़ा 100 मेगावॉट क्षमता वाला प्रवाहमान सौर ऊर्जा संयंत्र तेलंगाना के रामगुंडम में स्‍थापित किया जायेगा। इस परियोजना के मई में रामगुंडम के ताप बिजली संयंत्र जलाशय में स्‍थापित किये जाने की संभावना है।

यह सौर परियोजना राष्‍ट्रीय ताप बिजली निगम-एनटीपीसी शुरू कर रहा है और इसकी अनुमानित लागत चार सौ 23 करोड़ रुपये है। इस संयंत्र में साढे चार लाख फोटोवोल्‍टिक पैनल होंगे जो जलाशय के चार सौ 50 एकड़ के क्षेत्र में प्रवाहित रहेंगे। भविष्‍य में पैनलों की संख्‍या बढ़ाई जा सकती है। एनटीपीसी ने अपनी कुल क्षमता का तीस प्रतिशत उत्‍पादन हरित ऊर्जा के लिए रखा है। प्रवाहमान सौर ऊर्जा परियोजना का उद्देश्‍य कार्बन उत्‍सर्जन को कम करना है।

  • Website Designing