indian railway
indian railway

दिसम्बर 2020 में भारतीय रेल ने आय और मालवहन के संदर्भ में बढ़त बनाई रखी। इस माह में भारतीय रेल ने दिसम्बर 2019 की तुलना में अधिक आय अर्जित की और ज्यादा माल ढुलाई की।

भारतीय रेल ने ग्यारह करोड़ 81 लाख तीस हजार टन माल की ढुलाई की जो पिछले वर्ष के इसी माह की तुलना में आठ दशमलव पांच चार प्रतिशत अधिक है। दिसम्बर 2019 में रेल विभाग ने दस करोड़ 88 लाख चालीस हजार टन माल की ढुलाई की थी।

दिसम्बर 2020 में माल ढुलाई से भारतीय रेल ने ग्यारह हजार सात सौ 88 दशमलव एक-एक करोड़ रूपये अर्जित किए हैं जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में छह दशमलव आठ सात प्रतिशत ज्यादा है।

दिसम्बर  में भारतीय रेल ने पांच करोड़ छह लाख 70 हजार टन कोयला, एक करोड़ 53 लाख दस हजार टन लौह अयस्क, 61 लाख तीस हजार टन अनाज, 52 लाख तीस हजार टन उर्वरक, 43 लाख टन खनिज तेल और 74 लाख 60 हजार सीमेंट की ढुलाई की है।

भारतीय रेल ने मालवहन को आकर्षक बनाने के लिए कई सुविधाएं और रियायतें दी हैं।

  • Website Designing