कोरबा (आईपी न्यूज)। मंगलवार को बालकोनगर में विश्व विख्यात इंडियन ओशन बैंड ने दस्तक दी और फ्यूजन राॅक परफार्मेंस से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसका आयोजन वेदांता, भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने किया था। यहां बताना होगा कि इंडियन ओशन बैंड 30 वर्षों से परफार्म कर रहा है। कई फिल्मों में गीत संगीत देने के साथ ही बैंड के कई एल्बम भी हैं। इस बैंड ने बालकोनगर के कार्यक्रम सहित 984 कन्सर्ट किए हैं। देश, दुनिया में अपने बेहतरीन गीत संगीत के लिए विख्यात इंडियन ओशन बैंड के सिंगर और म्यूजिशियन अमित किलाम, राहुल राम, निखिल राव, हिमांशु जोशी, तुहीन चक्रबर्ती ने देश मेरा रंगरेज ये बाबू, घाट- घाट यहां घटता जादू … गाने के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। तु किसी रेल सी गुजरती है, मैं किसी पुल सा थरथराता हूं …, अरे रूक जा अरे थम जा, अरे रूक जा रे बंदे … आदि गानों की प्रस्तुति दी गई। कबीर के दोहे झिनी रे झिनी रे झिनी चढ़िया, के राम नाम रस भिनी चढ़िया … को बैंड के कलाकारों ने अपने अलग अंदाज में पेश किया। बालको के सीईओ एवं निदेशक अभिजीत पति ने इंडियन ओशन बैंड के सभी कलाकारों का स्वागत किया। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डा. चरणदास महंत, राजस्व व आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल, विधायक पुरूषोत्तम कंवर, पूर्व संसदीय सचिव लखनलाल देवांगन, पूर्व विधायक श्यामलाल कंवर, पूर्व महापौर जोगेश लांबा आदि गणमान्यजनों ने इस कन्सर्ट का लुत्फ उठाया।

  • Website Designing