एसईसीएल एवं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) के मध्य समझौता ज्ञापन (एमओयू)

साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) प्रारंभ से ही अपने क्षेत्र में स्वच्छता को प्राथमिकता देती रही है। इस दिशा में एसईसीएल ने हरसंभव प्रयास किए हैं। इसी तारतम्य में एसईसीएल ने अपने निगमित सामाजिक उत्तदायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत 529 रेलवे स्टेशनों पर प्री-फ्रेब्रिकेटेड टाॅयलेट बनाने हेतु सहयोग प्रदान करने का निर्णय लिया है।

आज दिनांक 17.10.2019 को एसईसीएल एवं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) के मध्य समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। इस एमओयू के अनुसार एसईसीएल अपने निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत 128.58 करोड़ रूपए (जीएसटी सहित) की वित्तीय सहायता इंडियन रेलवे को प्रदान करेगी। इस एमओयू के अंतर्गत 8 रेलवे जोन साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे, सेंट्रल रेलवे, नार्थ सेंट्रल रेलवे, वेस्ट सेंट्रल रेलवे, वेस्टर्न रेलवे, ईस्ट सेंट्रल रेलवे, साउथ सेंट्रल रेलवे एवं ईस्ट कोस्ट रेलवे जोन में कुल 529 रेलवे स्टेशनों का समावेश होगा। ये सभी टाॅयलेट रेलवे स्टेशन से लगे हुए परिसर में बनाए जाएंगे। इस कार्य को रेलवे के निर्धारित तकनीकी मानकों के आधार पर रेलवे द्वारा तय की गई एजेंसी के माध्यम से किया जाएगा।

इस एमओयू में एसईसीएल की ओर से श्री ए0 के0 पाढ़ी महाप्रबंधक (कार्मिक/सीएसआर) और एसईसीआर की ओर से श्री प्रदीप कुमार चीफ इंजीनियर द्वारा हस्ताक्षर किए गए। इस दौरान एसईसीआर के श्री पी0 ई0 गवरैया डिप्टी चीफ इंजीनियर, श्री साकेत रंजन डीजीएम एवं श्री संतोष कुमार सीनियर पीआरओ उपस्थित थे, वहीं एसईसीएल की ओर से श्री सी0 के0 पाठक वरिष्ठ प्रबंधक (सिविल), श्री मिलिंद चहांदे उप प्रबंधक (जनसंपर्क) एवं श्री संपत गेलम सहायक प्रबंधक (सीएसआर) उपस्थित थे।

  • Website Designing