कोरबा (आईपी न्यूज़)। शनिवार को देश में कहीं भी ईद के चांद की तस्दीक नहीं हुई। लिहाजा ईद – उल – फितर का त्योहार सोमवार को मनाया जाएगा। इधर, छत्तीसगढ़ में पहली बार चांद की तस्दीक के लिए छत्तीसगढ़ राज्य वक़्फ़ बोर्ड द्वारा पूरे प्रदेशभर में 38 केंद्र निर्धारित किए गए थे। किसी भी केंद्र से चांद के दीदार की कोई ख़बर नहीं मिली। वक्फ बोर्ड ने सोमवार को ईद मनाए जाने का ऐलान किया है।

पूरे मुल्क में ऐसा पहली बार होगा कि ईद की नमाज़ जमात में यानी सामूहिक रूप से नहीं पढ़ी जाएगी। कोरोना संकट और लॉकडाउन की वजह से यह स्थिति निर्मित हुई है। इस्लाम धर्म के अनुयायियों से घरों पर ही ईद की दिन इबादत करने कहा गया है।

यहां बताना होगा कि ईद – उल – फितर इस्लाम धर्म का प्रमुख त्योहार है। 30 दिनों के कठिन रोज़ों के बाद यह पर्व मनाया जाता है।

  • Website Designing