indian railway
indian railway

बिलासपुर (IP News). रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये नांदेड़-सांतरागाछी-नांदेड़ के मध्य साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन प्रारंभ किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 02767 नांदेड़-सांतरागाछी प्रत्येक सोमवार को 05 अप्रेल 2021 से तथा गाड़ी संख्या 02768 सांतरागाछी-नांदेड़ प्रत्येक बुधवार को 07 अप्रेल 2021 से चलेगी

गाड़ी संख्या 02767 नांदेड़ – सांतरागाछी साप्ताहिक स्पेशल गाड़ी प्रत्येक सोमवार को नांदेड़ से 15.25 बजे रवाना होगी तथा दूसरे दिन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के ठहराव वाले गोंदिया स्टेशन में आगमन 03.26 बजे प्रस्थान 03.28 बजे , दुर्ग स्टेशन में आगमन 05.30 बजे प्रस्थान 05.35 बजे, रायपुर स्टेशन में आगमन 06.10 बजे प्रस्थान 06.15 बजे, बिलासपुर आगमन 07.55 बजे प्रस्थान 08.10 बजे होते हुये 19.20 बजे सांतरागाछी पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02768 सांतरागाछी-नांदेड़ साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक बुधवार को सांतरागाछी से 14.45 बजे रवाना होगी तथा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के ठहराव वाले बिलासपुर स्टेशन में दूसरे दिन आगमन 01.15 बजे प्रस्थान 01.30 बजे, रायपुर स्टेशन में आगमन 03.00 बजे प्रस्थान 03.05 बजे, दुर्ग स्टेशन में आगमन 04.00 बजे प्रस्थान 04.05 बजे, गोंदिया स्टेशन में आगमन 05.56 बजे प्रस्थान 05.58 बजे होते हुये 19.10 बजे नांदेड़ पहुंचेगी।

इस स्पेशल ट्रेन में 02 एसएलआर, 04 जनरल 09 स्लीपर, 02 एसी-3 तथा 01 पेंट्रीकार सहित कुल 18 कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी। यह गाड़ी पूरी तरह आरक्षित है तथा केवल कंफर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी साथ ही यात्रा के दौरान कोविड-19 के नियमों का आवश्यक रूप से पालन करना होगा।

इस गाड़ी की विस्तृत समय-सारणी निम्नानुसार है:

 

  • Website Designing