FILE PHOTO

नई दिल्ली (आईपी न्यूज)। भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के कर्मचारी यूनियन ने निजीकरण के खिलाफ हड़ताल का ऐलान किया है। कंपनी की रिफाइनरी सहित देश की सभी इकाइयों, कार्यालयों में 28 नवम्बर को 24 घण्टे की हड़ताल होगी। कर्मचारी संगठनों ने इस हड़ताल में देश की सभी सरकारी तेल कंपनियों के कर्मचारियों से सम्मिलित होने आव्हान किया हैै। इधर, विनिवेश के विरोध में शुक्रवार को कोच्चि व मुबंई रिफाइनरी के कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। नोएडा में भी कर्मियों ने विरोध जताया। बीपीसीएल प्रबंधन ने हड़ताल को गैर कानूनी करार देते हुए चेतावनी पत्र जारी किया है। बीपीसीएल के कर्मचारी संघो का कहना है कि प्रबंधन की चेतावनी के बावजूद 28 नवम्बर को कामबंद हड़ताल होगी। यहां बुधवार को केन्द सरकार ने बीपीसीएल सहित पांच सरकारी कंपनियों के विनिवेश की घोषणा की थी। बताया गया है कि सरकार ने 28 कंपनियों को विनिवेश के लिए सूचीबद्ध किया था। इसमें पांच के विनिवेश पर फैसला लिया गया।

  • Website Designing