CM Vishnu Deo Sai
CM Vishnu Deo Sai

रायपुर, 15 मार्च। छत्तीसगढ़ की विष्णु सरकार ने राज्य के कर्मचारियो को तोहफा दिया है। महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में चार फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान किया गया है। DA अब 42 प्रतिशत से बढ़कर 46 फीसदी हो गया है। बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभा नियमित कर्मचारियों के अलावा पेंशनर्स को भी मिलेगा।

महंगाई भत्ते में वृद्धि की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य के कर्मचारियों को सातवें वेतनमान में 04 प्रतिशत महंगाई भत्ते में एवं पेंशनरों के महंगाई राहत में 04 प्रतिशत की वृद्धि करने का निर्णय लिया है। यह महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत 1 मार्च, 2024 से दिया जाएगा। इसके फलस्वरूप महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की दर सातवें वेतनमान में 42 प्रतिशत से बढ़कर 46 प्रतिशत तथा छठवें वेतनमान में यह 230 प्रतिशत हो जाएगी।

इस निर्णय से राज्य के 3 लाख 90 हजार कर्मचारी तथा 1 लाख 20 हजार पेंशनर लाभान्वित होंगे। इस निर्णय से राज्य के कर्मचारियों और पेंशनरों को प्रतिमाह 68 करोड़ रुपए तथा साल में 816 करोड़ रुपए का लाभ प्राप्त होगा।
सातवें वेतनमान के एरियर्स की अंतिम किश्त भी मिलेगी

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों-कर्मचारियों की सातवें वेतनमान के एरियर्स की अंतिम किश्त प्रदान करने की घोषणा भी की।

यहां बताना होगा कि देश भर में शनिवार 16 मार्च, 2024 को लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगाई जा सकती है। इसको देखते हुए डीए बढ़ोतरी का निर्णय लिया गया है। कर्मचारी संगठन इसकी निरंतर मांग कर रहे थे।

  • Website Designing