कोरबा (IP News). सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण की देशभर में मुखालफत हो रही है। बावजूद इसके केन्द्र सरकार अपने फैसले पर अडिग है। इधर, बीएमएस से सम्बद्ध सरकारी कर्मचारी राष्ट्रीय परिसंघ के महासचिव एवं जेसीएम नेशनल काउंसिल के सदस्य साधू सिंह ने प्रधानमंत्री को एक पत्र प्रेषित किया है। इसमें श्री सिंह ने पीएम मोदी का ध्यान देश के पब्लिक सेक्टर्स के निगमीकरण व निजीकरण की ओर आकृष्ट कराया है। पत्र में कहा गया है कि रेलवे के निगमीकरण को लेकर खासकर ट्रेड्समैन कर्मचारी चिंतित है। संसदीय क्षेत्र की रैली में आश्वस्त किया गया था कि रेलवे का निगमीकरण या निजीकरण नहीं किया जाएगा। रेलवे की कोई भी उत्पादन इकाई घाटे में नहीं है। इसके बावजूद निगमीकरण किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। साधू सिंह ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया है कि वे मन की बात कार्यक्रम में सरकारी कर्मचारियों का जिक्र करते हुए उन्हें चिंतामुक्त और भयमुक्त करें।

  • Website Designing